Pakistan Government raise price of petrol hike in price goes to 272 89 per litre


Pakistan Petrol Price Latest News: पाकिस्तान में एक बार फिर से पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. वित्त विभाग की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 13.55 पाकिस्तानी रुपए बढ़ा दिए गए हैं. अब वहां पेट्रोल की कीमत 272.89 रुपए हो गई है. वहीं हाई स्पीड डीजल (HSD) के दाम में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. डीजल के दाम में 2.75 रुपए की वृद्धि दर्ज हुई है. नए नियम के बाद पाकिस्तान में अब डीजल 278.96 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.

उच्च अंतरराष्ट्रीय कीमतों और आयात प्रीमियम के कारणों को देखते हुए पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान में पेट्रोल और एचएसडी के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि पेट्रोल के दाम में 13.55 की वृद्धि हो जाएगी. विशेषज्ञ देश में 5 से 9 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के बढ़ने का अनुमान लगा रहे थे. 

लाइट डीजल ऑयल और केरोसीन तेल पर नहीं आया अपडेट
वित्त विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में लाइट डीजल ऑयल और केरोसीन तेल के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.

डॉलर के मुकाबले मजबूत हुई पाकिस्तानी करेंसी
हाल के दिनों में डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया मजबूत हुआ है, लेकिन यह बढ़त भी आम नागरिक को कुछ खास लाभ नहीं पहुंचा सकी है. इसकी वजह डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए के मजबूत होने के बावजूद पाकिस्तान स्टेट ऑयल को अधिक आयात प्रीमियम का भुगतान करना पड़ा है. 

पहली छमाही में पाकिस्तानी रुपया ने डॉलर के मुकाबले 1.5 की बढ़त बनाई है. यानी पाकिस्तान में एक डॉलर की कीमत अब 280 रुपया हो गया है. इससे पहले एक डॉलर की कीमत 281 रुपए थे. 

यह भी पढ़ें- Mark Zuckerberg Apology: मार्क जुकरबर्ग जब शर्म से हुए लालः सुनवाई के बीच मांगनी पड़ी माफी, स्नैप के CEO भी दिखे दुखी

Leave a Comment